Wednesday, December 05, 2012

हाइकु मंजरी


हाइकु मंजरी 


- डॉ० रामनारायण पटेल
छत्तीसगढ़ लेखक संघ, सरिया, जिला-रायगढ (छत्तीसगढ)
प्रथम संस्करण-2001, पेपर बैक, पृष्ठ-44
मूल्य 50 रुपए।


डॉ0 रामनारायण पटेल द्वारा संपादित हाइकु संकलन में 41 हाइकुकारों की कुल 153 हाइकु कविताएँ हैं। 15 हाइकुकारों के 5-5 हाइकु और 26 हाइकुकारों के 3-3 हाइकु इस संकलन के लिए संपादक द्वारा चुने गए हैं। इस संकलन की यह विशेषता है कि इसमें नए और पुराने सभी हाइकुकारों को एक साथ स्थान मिला है। संपादक की इस दृष्टि से प्रशंसा करनी होगी कि हाइकु रचनाओं के स्तर के अनुसार उनका चयन किया गया है। संकलन अत्यन्त साफ-सुथरा छपा है। रचनाओं का चयन जितनी सावधानी से किया गया है उतनी ही सावधानी से उन्हें सजाकर प्रकाशित भी किया गया है। यह संपादक की हाइकु के प्रति गम्भीर सोच और समझ का परिचायक है। ‘हाइकु: सर्वेक्षण’ शीर्षक से दिया गया संपादक का आलेख महत्वपूर्ण है। देशभर के लगभग सभी अच्छे हाइकुकार इस संकलन में मौजूद हैं। सभी हाइकु स्तरीय हैं और अपना प्रभाव छोड़ते हैं। पेपर बैक संस्करण में 44 पृष्ठ की इस पुस्तक का मूल्य 50 रुपए रखा गया है जो कुछ अधिक है।


-(हाइकु दर्पण, अंक - 03 से साभार)

No comments: